पाठ- सिल्वर वैडिंग (पूरक पुस्तक वितान भाग-2)
कक्षा
– 12 (हिन्दी कोर)
SILVER WEDDING CLASS XII
MCQ
अभ्यास प्रश्नोत्तर
1 यशोधर बाबू
समय के साथ ढल सकने में असफल रहते हैं। ऐसा क्यों?
उत्तर- यशोधर बाबू बचपन से ही माता-पिता के देहांत हो जाने की वजह से जिम्मेदारियों के बोझ से लद गए थे। वे सदैव पुराने लोगों के बीच रहे, पले, बढ़े अतः वे उन परंपराओं को छोड़ नहीं सकते थे। यशोधर बाबू अभी भी किशनदा के संस्कारों और परंपराओं से चिपके हुए थे।
2 यशोधर बाबू की पत्नी समय के साथ ढल सकने में सफल होती है । क्यों?
उत्तर - वह अपने बच्चों के आधुनिक दृष्टिकोण से प्रभावित हैं। वे बेटी के कहे अनुसार नए कपड़े पहनती हैं और बेटों के किसी मामले में दखल नहीं देती।
3 यशोधर बाबू के आदर्श कौन थे ?
अथवा
यशोधर बाबू सबसे अधिक किससे प्रभावित थे ।
उत्तर - यशोधर बाबू अपने आदर्श किशनदा से अधिक प्रभावित थे ।
4 जो हुआ होगा‘ वाक्य से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर - ‘जो हुआ होगा’ यानी पता नहीं । अकेलापन की घुटन, बिरादरी से घोर उपेक्षा और जीवन-शैली में आया बदलाव ।
5 यशोधर बाबू को किशनदा की मृत्यु का समाचार किससे प्राप्त होता है?
उत्तर - बिरादरी के किसी व्यक्ति से।
6 ‘समहाउ इप्रॉपर’ वाक्यांश/ तकिया कलाम किसका है ?
उत्तर - यशोधर बाबू का।
7 ‘समहाउ इप्रॉपर’ का क्या तात्पर्य/अर्थ है?
उत्तर - अप्रासंगिक होना । अच्छा ना लगना ।
8 ‘समहाउ इप्रॉपर’ वाक्यांश /तकिया कलाम का प्रयोग किन-किन संदर्भों में प्रयुक्त हुआ है?
उत्तर - साधारण पुत्र भूषण को असाधारण वेतन मिलना । दफ्तर में सिल्वर वैडिंग मनाना। दफ़्तर में नए असिस्टेंट चड्ढा की चौड़ी मोहरी वाली पतलून और ऊँची एड़ी वाले जूते । स्कूटर की सवारी पर । अपनों से परायेपन का व्यवहार मिलने पर । डीडीए फ्लैट का पैसा न भरने पर । छोटे साले के ओछेपन पर । शादी के संबंध में बेटी द्वारा स्वयं निर्णय लेने पर । पत्नी का बिना बाजू का ब्लाउज पहनने पर । लड़की का बिना बाजू का टॉप पहनने पर । खुशहाली में रिश्तेदारों की उपेक्षा करने पर । केक काटने की विदेशी परंपरा पर आदि।
9 यशोधर बाबू को किशन दा की कौनसी बातें प्रभावित की होंगी?
उत्तर - उनके विचार व कार्यशैली ने प्रभावित किया होगा।
10 सिल्वर वैडिंग कहानी की मूल सवेदना क्या है?
उत्तर - पीढ़ीगत अतराल ।
11 यशोधर बाबू किस पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं?
उत्तर - यशोधर बाबू पुरानी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं ।
12 यशोधर पंत जब दिल्ली आए थे तो उनकी उम्र सरकारी नौकरी के लिए कम थी। तब किशन दा ने उन्हें किस काम के लिए रखा?
उत्तर - पंत जी जब दिल्ली आए थे तो उनकी उम्र सरकारी नौकरी के लिए कम थी। तब किशन दा ने उन्हें मैस का रसोइया बनाकर रखा।
13 यशोधर बाबू ने इन दिनों कौनसी नयी रीति अपनाई है?
उत्तर - यशोधर बाबू ने इधर रोज बिड़ला मंदिर जाने और उसके उद्यान में बैठकर प्रवचन सुनने या स्वयं ही प्रभु का ध्यान लगाने की नयी रीति अपनाई है।
14 यशोधर बाबू ने इन दिनों रोज बिड़ला मंदिर जाने और उसके उद्यान में बैठकर प्रवचन सुनने या स्वयं ही प्रभु का ध्यान लगाने की नयी रीति क्यों अपनाई है?
उत्तर – ताकि पत्नी और बच्चों से रोज़ रोज़ होने वाले टकराव से बचा जा सके । यशोधर बाबू का अपनी पत्नी व बच्चों से हर छोटी-बड़ी बात पर मतभेद होने लगा है। इसी वजह से उन्हें घर जल्दी लौटना अच्छा नहीं लगता था।
15 यशोधर बाबू साग-सब्जी लाने के लिए कहाँ जाते हैं ?
उत्तर – पहाड़गंज ।
16 यशोधर बाबू ने इन दिनों रोज बिड़ला मंदिर जाने और उसके उद्यान में बैठकर प्रवचन सुनने या स्वयं ही प्रभु का ध्यान लगाना उनकी पत्नी व बच्चों को क्यों अखरती है?
उत्तर - क्योंकि वे बुजुर्ग नहीं थे।
17 यशोधर बाबू का बेटा भूषण कहाँ काम करता था और उसे कितना वेतन मिलता था?
उत्तर – एक प्रमुख विज्ञापन कंपनी में और डेड हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता था।
18 यशोधर बाबू की लड़की विवाह की बात करने पर किस प्रकार व्यवहार करती थी?
उत्तर - वह डॉक्टरी की उच्चतम शिक्षा के लिए अमेरिका जाने की धमकी भी देती थी।
19 यशोधर बाबू अपने बच्चों की प्रगति से खुश होते हैं लेकिन उन्हें यह सब ‘समहाउ इप्रॉपर’ क्यों लगती है?
उत्तर – वे सामंजस्य नहीं बैठा पते और उन्हें अपनी तुलना में बच्चों की शीघ्र प्रगति में गड़बड़ लगती है ।
20 यशोधर बाबू अपनी पत्नी को क्या-क्या कहकर चिढ़ाते हैं?
उत्तर - यशोधर उसे ‘शालयल बुढ़िया’, ‘चटाई का लहँगा’ या ‘बूढ़ी मुँह मुँहासे, लोग करें तमासे’ कहकर उसके विद्रोह का मजाक उड़ाते हैं, परंतु वे खुद ही तमाशा बनकर रह गए।
21 किशन दा का बुढ़ापा कैसा बीता?
उत्तर- अत्यंत कष्टकर, अकेलेपन और घुटन में बीता।
22 किशन दा के रिटायरमेंट के बाद यशोधर बाबू उन्हें अपने पास रहने की पेशकश क्यों नहीं कर पाए?
उत्तर - किशन दा के रिटायरमेंट के बाद यशोधर बाबू उन्हें अपने पास रहने की पेशकश नहीं कर पाए क्योंकि वे शादीशुदा थे।
23 यशोधर बाबू का दिल्ली शहर में अपना मकान ना खरीद पाने के पीछे क्या तर्क था?
उत्तर - किशन दा कहते थे कि मूरख लोग मकान बनाते हैं, सयाने उनमें रहते हैं। रिटायरमेंट होने पर गाँव के पुश्तैनी घर चले जाओ। यशोधर बाबू भी इस बात को सही मानते हैं।
24 बिड़ला मंदिर में चल रहे गीता के पाठ में ‘जनार्दन’ शब्द सुनने से यशोधर बाबू को किसकी याद आई?
उत्तर - बिड़ला मंदिर में चल रहे गीता के पाठ में ‘जनार्दन’ शब्द सुनने से यशोधर बाबू को अपने जीजा जनार्दन जोशी की याद आई।
25 यशोधर बाबू को अपने क्वार्टर पर पहुँचकर क्या धोखा हुआ?
उत्तर – यशोधर बाबू को लगा कि वे गलत जगह आने का धोखा हुआ लेकिन अपनी नाम पट्टिका देखकर और अपनी पत्नी और बच्चों को देखकर यकीन आया कि वे अपने ही क्वार्टर के पास हैं।
26 यशोधर बाबू ने केक काटने के लिए क्यों मना किया?
उत्तर - यशोधर बाबू को केका काटना, सिल्वर वैडिंग मनाना आदि समहाउ इप्रॉपर लगता है।
27 यशोधर बाबू ने जानबूझकर संध्या-वंदन में अधिक समय क्यों लगाया?
उत्तर – ताकि सिल्वर वैडिंग पार्टी से सभी मेहमान चले जाएँ।
28 बच्चों के गिफ्ट पाकर भी यशोधर बाबू की आँखों की कोर में जरा-सी नमी क्यों चमक गई?
उत्तर – क्योंकि यशोधर बाबू गिफ्ट से ज़्यादा इस उम्र में घर के काम जैसे – दूध लाना, कोयला लाना और साग-सब्जी लाना आदि में वे बापने बच्चों की सहभागिता चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बल्कि बच्चों ने उन्हें अपने द्वारा लाए कपड़ों को पहनकर दूध लाने के लिए कहते हैं ।
29 ‘सिल्वर वैडिंग’ कहानी के आधार पर यशोधर बाबू के अतद्वंद्व को स्पष्ट कीजिए।
उत्तर- यशोधर बाबू पुरानी पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं। वे आधुनिकता व प्राचीनता में समन्वय स्थापित नहीं कर पाते। नए विचारों को संशय की दृष्टि से देखते हैं। वे बच्चों की प्रगति से प्रसन्न हैं, परंतु कुछ निर्णयों से असहमत हैं।
30 यशोधर बाबू बार-बार किशन दा को क्यों याद करते हैं?
उत्तर- उनका विकास किशन दा के प्रभाव से हुआ है। वे किशन दा की प्रतिच्छाया हैं। यशोधर छोटी उम्र में ही दिल्ली आ गए थे। किशन दा ने उन्हें घर में आसरा दिया तथा नौकरी भी दिलाई थी।
31 “सिल्यर वेडिंग’ कहानी के माध्यम से लेखक ने क्या संदेश देने का प्रयास किया हैं?
उत्तर - इस कहानी में ‘पीढ़ी का अंतराल‘ सबसे प्रमुख है। यही मूल संवेदना है क्योकि कहानी में प्रत्येक कठिनाई इसलिए आ रही है क्योंकि यशोधर बाबू अपने पुराने संर–कारों, नियमों व कायदों से बाँधे रहना चाहते है और उनका परिवार, उनके बच्चे वर्तमान में जी रहै है जो ऐसा कुछ गलत भी नहीं है।
32 स्कूली दिनों की कौन-सी आदत यशोधर बाबू आज भी नहीं छोड़ पाए थे? यह आदत किन मूल्यों को बढ़ाने में सहायक थी?
उत्तर - यशोधर बाबू रेम्जे स्कूल की उस आदत को आज भी नहीं छोड़ पाए थे जब उचित जवाब देने वाला अपना एक हाथ आगे बढ़ाता था और दूसरा उस पर अपना हाथ जोर से मारता था। इस पर दोनों हँस पड़ते थे। यह आदत आपसी मेलजोल और समरसता बढ़ाने वाली है। बात का व्यंग्य या कटुता इस हँसी में दबकर रह जाती है।
33 किन्हीं दो मानवीय मूल्यों का उल्लेख कीजिए जिन्हें आप ‘पत’ के चरित्र से अपनाना चाहगे?
उत्तर - सहनशीलता और मृदुभाषिता।
34 यशोधर बाबू ने किशन दा से किन मूल्यों को विरासत में प्राप्त किया?
उत्तर - यशोधर बाबू ने किशनदा से सहनशीलता, विनम्रता, अपनी संस्कृति एवं विरासत से प्रेम एवं लगाव जैसे मूल्यों को प्राप्त किया।
समाप्त
No comments:
Post a Comment